Our Social Networks

Rampur News: बिजलीकर्मी नहीं ढूंढ पाए फाल्ट, दिनभर होती रही ट्रिपिंग

Rampur News: बिजलीकर्मी नहीं ढूंढ पाए फाल्ट, दिनभर होती रही ट्रिपिंग

[ad_1]

Electricians could not find the fault, tripping continued





रामपुर। तेज आंधी और बारिश के बाद से ही शहर की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। कई जगह फाल्ट होने के बाद बुधवार को तीसरे दिन भी पनवड़िया की बिजली पूरी तरह सही नहीं हो पाई, जिससे कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही और दिनभर ट्रिपिंग होती रही। बुधवार को दोपहर एक बजे से दो घंटे के लिए कट के अलावा शाम को भी ट्रिपिंग जारी रही।

शहर में पनवड़िया फीडर पर हुए फाल्ट को ठीक करने में मंगलवार के बाद बुधवार को भी पूरा दिन लगी रही। इसके चलते बार-बार हुई ट्रिपिंग ने लोगों को समस्या बढ़ाई। बुधवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट, सिविल लाइन और ज्वालानगर में बिजली चली गई, जिस वजह से लोगों को परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि अभी बिजली विभाग की टीम फाल्ट ढूंढ रही है। वहीं बुधवार शाम को बिजली ट्रिपिंग से मोहल्लों मे अंधेरा छा गया। एक्सईएन प्रथम इमरान ने बताया कि टीम लगी हुई हैं और बिजली को संभाल रही है, जिस वजह से ट्रिपिंग हो रही है। बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *