[ad_1]
रामपुर। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा विभाग अभियान चलाएगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से टीम का गठन होगा। 10 अक्तूबर तक बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। 15 तक रिपोर्ट शासन को दी जाएगी।
जिले में बेसिक से लेकर माध्यमिक कक्षाओं तक कई स्कूल विभाग से मान्यता लिए बिना संचालित किए जा रहे हैं। कई स्कूलों में मान्यता कक्षा पांच तक है और उनके यहां कक्षाएं इंटर तक लग रही हैं। वहीं कई की मान्यता कक्षा एक से है, लेकिन नर्सरी व एलकेजी की कक्षाएं लग रही हैं। शासन की ओर से इस तरह के सभी स्कूलों का संचालन रोकने के निर्देश हैं। संचालक पर प्रतिदिन की दर से जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से टीम का गठन किया जा रहा है। यह टीम एक से 10 अक्तूबर तक अभियान चलाएगी। इसके बाद 15 अक्तूबर को सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी कि जिले में कितने स्कूल बिना मान्यता के संचालित मिले और इन पर क्या कार्रवाई की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि एक अक्तूबर से टीमें बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों की पड़ताल करेगी।
बेसिक शिक्षा विभाग से भी बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर कार्रवाई के लिए टीम बनाई जा रही है। सूत्रों की मानें तो खंड शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करें।
[ad_2]
Source link