[ad_1]
रामपुर।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। शहर के राजकीय रजा डिग्री कॉलेज में एमए, एमएससी और एमकॉम में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसके आधार पर छात्र-छात्राओं के दाखिले होंगे। जिले में चार कॉलेजों की 2200 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
राजकीय रजा डिग्री कॉलेज में एमएससी भौतिक विज्ञान में सामान्य वर्ग की कटऑफ 58.15 प्रतिशत, ओबीसी की 52.15 प्रतिशत, एससी एसटी की 43.15 और ईडब्ल्यूएस की 42.59 प्रतिशत पर कटऑफ लगी है। एमएससी गणित में सामान्य वर्ग की 48.27, ओबीसी की 45 एससी एसटी की 40 प्रतिशत पर कटऑफ लगी है। एमएससी रसायन विज्ञान में सामान्य की 72.15, ओबीसी की 70.22, एससी एसटी की 64.37 ईडब्ल्यूएस की 63.26 प्रतिशत कटऑफ लगी है। एमएससी वनस्पति विज्ञान में सामान्य की कटऑफ 69.33, ओबीसी की 68.59, एससी एसटी की 65.11 और ईडब्ल्यूएस की 63.70 प्रतिशत कटऑफ है। एमएससी जंतु विज्ञान में सामान्य की कटऑफ 71.33, ओबीसी की 70.74, एससी एसटी की 68.15 और ईडब्ल्यूएस की 66.81 प्रतिशत कटऑफ है। एमए अंग्रेजी में सामान्य की कटऑफ 58.33, ओबीसी की 57.33, एससी एसटी की 53.33 और ईडब्ल्यूएस की 52.08 प्रतिशत कटऑफ है। एमए अर्थशास्त्र, उर्दू, हिंदी, मनोविज्ञान, भूगोल विषय में सामान्य और ओबीसी की कटऑफ 45 प्रतिशत पर लगी है। एससी एसटी व ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 40 प्रतिशत पर रुकी है। एमकॉम में सामान्य की कटऑफ 59.90, ओबीसी की 58.95, एससी एसटी की 51.95 और ईडब्ल्यूएस की 47.65 प्रतिशत कटऑफ है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि पहली मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं के दाखिले 16 सितंबर तक होंगे। इसके बाद दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज समेत स्वार व बिलासपुर के डिग्री कॉलेज में भी परास्नातक की मेरिट मंगलवार को जारी होगी।
[ad_2]
Source link