[ad_1]
{“_id”:”64ff74ff83e19d97cd0861ca”,”slug”:”pillars-uprooted-due-to-wind-and-rain-in-rampur-rampur-news-c-282-1-rmp1004-5402-2023-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: रामपुर में हवा और बारिश से एक दर्जन खंभे उखड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। जिले में तेज हवा और बारिश के चलते खोद रोड पर एक दर्जन से अधिक खंभे उखड़ गए। जबकि रामपुर में पेड़ गिरने से बिजली आपूति पूरी तरह से ठप रही। खास बात यह है कि कई मोहल्लों में फाल्ट होने से दूसरे दिन भी सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी। बिजली विभाग का कहना है कि जब तक पूरी तरह से पानी निकासी नहीं हो जाती, बिजली सप्लाई नहीं दे सकते।
लालपुर स्थित उपविद्युत केंद्र से खोद की ओर आने वाली विद्युत लाइन के हसमत गंज और सिंगन खेड़ा गांव के सामने एक दर्जन से अधिक विद्युत पोल टूट गए हैं। जिसके कारण विद्युत लाइनें टूटकर गिर गई हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में विद्युत अपूर्ति ठप हैं। विद्युत लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान दूसरे दिन गिरे हुए पोल को जेसीबी की मदद से उठवाया गया और बिजली विभाग में रखवा दिया गया। यही नहीं दूसरे दिन भी पोल और तार सही नहीं हो सके। जबकि रामपुर में भी सप्लाई का यही आलम रहा। यहां गांधी समाधि के पास पेड़ गिरने की वजह से सप्लाई बाधित रही। जबकि रामपुर में पानी निकासी न होने की वजह से ज्वालानगर, शाहबाद गेट, डायमंड रोड, नादर बाग, स्टेशन रोड, रोडवेज, पहाड़ी गेट, डूंगरपुर, किला क्षेत्र समेत तमाम इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रही। दिन से लेकर रात तक बिजली सप्लाई नहीं आ सकी। इसके अलावा शाहबाद, बिलासपुर, स्वार समेत कई इलाकों की बिजली सप्लाई पूरे दिन नहीं रही।
बोल गए इन्वर्टर, फेल हो गए फोन
शहर में घरों में रात से लेकर दिन भर बिजली सप्लाई न आने से इन्वर्टर भी बोल गए। जबकि मोबाइल में फेल हो गए। इस दौरान लोग अपने ऑफिसों और अन्य दुकानों पर मोबाइल चार्ज करते दिखाई दिए।
सरकारी कार्यालयों की उड़ी रही बिजली
रामपुर शहर में मूसलाधार बारिश के चलते सरकारी कार्यालयों की बिजली उड़ी रही। इस दौरान कामकाज भी ठप ही रहा। खासतौर पर विकास भवन, बीएसए और सीएमओ कार्यालयों में फोन पर ही जानकारी और काम निपटाया गया।
पीने के पानी के लिए भी तरसे लोग, रही परेशानी
बिजली न होने का असर पेयजलापूति पर भी दिखा। शहर में ज्वाला नगर,कृष्णा विहार, विष्णु विहार समेत अन्य कालोनियों में दिन भर पानी नहीं आया,जिसकी वजह से लोग परेशान दिखे। बिजली न आने पर हालांकि कुछ देर जनरेटर चलवाया गया,लेकिन उससे भी पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी,जिसकी वजह से लोग परेशान रहे।
[ad_2]
Source link