[ad_1]
शाहबाद (रामपुर)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के सील होटल हुई चोरी के तार शाहबाद की ढकिया चौकी से जुड़े मिले। ढकिया चौकी ने पुलिस ने चोरी किया हुआ समान बरामद किया है। साथ ही चार आरोपियों को भी पकड़ा है। अब शाहबाद पुलिस को हिमाचल पुलिस का इंतजार है।
ग्रामीणों के अनुसार ढकिया गांव निवासी तीन और मधुकर निवासी गाड़ी चालक समेत चार आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में सील होटल से लाखों का समान चोरी कर लिया था। चोरी का मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली थाने में पंजीकृत किया गया था। लाखों रुपये की चोरी होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।
कार्रवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस को उत्तर प्रदेश रामपुर की कोतवाली क्षेत्र के ढकिया गांव से तार जुड़े मिले। हिमाचल प्रदेश पुलिस की निशानदेही पर छापेमारी की। छापेमारी में ढकिया चौकी इंचार्ज सतेंद्र मलिक ने मौके से एलसीडी, पंखे एवं पीतल निर्मित पानी की टंकी समेत लाखों रुपये का चोरी किया हुआ माल बरामद किया है। पुलिस ने चोरी किया हुआ माल, चार आरोपी दबोच लिए हैं।
बताया गया कि ढकिया चौकी क्षेत्र के दो युवक कुल्लू मनाली के एक होटल में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थे। उक्त होटल को गलत गतिविधियों के चलते सील कर दिया गया था। होटल सील होने के बाद दोनों युवक गांव आ गए थे। जहां उन्होंने गांव के ही एक युवक और एक मधुकर निवाई गाड़ी चालक के साथ मिलकर सील होटल से सामान चुराने की योजना बना डाली। जिसके बाद वह पिकअप लेकर कुल्लू मनाली पहुंच गए थे और सील होटल के ताले तोड़कर उसमें से कीमती सामान चुराकर कर ढकिया आ गए थे। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की घटना है। बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस शाहबाद पहुंच जाएगी और एफआईआर देखने के बाद आरोपियों को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। साथ ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link