Our Social Networks

Rampur News: अंडर-14 में सनईया जट तो अंडर-19 में कलावती की टीम जीती

Rampur News: अंडर-14 में सनईया जट तो अंडर-19 में कलावती की टीम जीती

[ad_1]

Sanaiya Jatt won in Under-14





रामपुर। राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के कई विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में 12 और अंडर-14 वर्ग में चार टीमें शामिल रहीं।

सुबह 10 बजे से आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में पहला मैच हसरत इंटर कॉलेज और ग्रीन गार्डन इंटर कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें हसरत इंटर कॉलेज ने 23-8 से मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और कंपोजिट स्कूल सनईया जट के बीच हुआ, जिसमें कंपोजिट विद्यालय सनईया जट ने 28-12 से मैच जीता। वहीं फाइनल मुकाबला हसरत इंटर कॉलेज खौद व कंपोजिट विद्यालय सनईया जट के बीच हुआ, जिसमें कंपोजिट स्कूल सनईया जट ने 45-8 से जीत हासिल की।

अंडर-19 बालक वर्ग में सेमीफाइनल हरि इंटर कॉलेज और दीनदयाल इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें श्री हरि इंटर कॉलेज ने 18-11 से मैच जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में हसरत इंटर कॉलेज खौद की टीम ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की टीम को 21-10 से हराकर मैच जीता। जबकि फाइनल मुकाबला श्री हरि इंटर कॉलेज और कलावती इंटर कॉलेज के बीच हुआ। जिसमें कलावती टीम विजेता रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ हसरत इंटर कॉलेज खौद के प्रधानाचार्य हरीश कुमार गौतम और डायट रामपुर के प्रवक्ता संजय कुमार, राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण रामपुर के प्रवक्ता रामकृष्ण ने किया। इस अवसर पर तमाम दर्शक मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *