[ad_1]
रामपुर। अनियमितताओं व लापरवाही के आरोप में विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य आरटी शर्मा को निलंबित कर दिया है। प्रबंधक विपुल आनंद ने उनको निलंबित करते हुए आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इस कार्रवाई से माध्यमिक शिक्षक संघ में जबर्दस्त आक्रोश है।राम रहीम पुल के निकट स्थित विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की गई। प्रबंधक ने उन पर काॅलेज में छात्रों की संख्या न बढ़ाने, बच्चों की 7.49 लाख रुपये की संचायिका को पोस्ट ऑफिस से बैंक में वर्तमान हस्ताक्षरों से संचालित न करने व उसका लेखाजोखा न रखने और संचायिका न बांटने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही प्रबंधक ने इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी का नियम विरुद्ध तरीके से इस्तीफा स्वीकृत कर राजकोष को नुकसान पहुंचाने समेत कई अन्य गंभीर आरोप में निलंबित कर दिया।
निलंबन के बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्सीय कमेटी गठित कर दी है। प्रबंधक ने बताया कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने काॅलेज को राजनीति का केंद्र बना दिया है। साथ ही छात्र संख्या बढ़ाने में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। दूसरी ओर निलंबन की जानकारी मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह ने प्रबंधन की कार्रवाई को नियम विरुद्ध बताया है। कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह गैर कानूनी है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी ओर संघ के दूसरे गुट के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह व जिला मंत्री महेंद्र प्रताप राव ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर इस पर ऐतराज जताया है। उन्होंने प्रधानाचार्य को बहाल करने की मांग की है।
[ad_2]
Source link