[ad_1]
{“_id”:”65318d916cec475b97087d89″,”slug”:”ayaan-and-zeeshan-hit-the-target-accurately-got-first-place-rampur-news-c-282-1-rmp1001-8351-2023-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: अयान और जीशान ने साधा अचूक निशाना, मिला पहला स्थान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: अयान और जीशान ने साधा अचूक निशाना, मिला पहला स्थान Ayaan and Zeeshan hit the target accurately, got first place](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर। राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज और रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज की ओर से शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें अंडर-14, 17 और 19 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अंडर-14 बालक वर्ग में ग्रीनवुड स्कूल का मोहम्मद अयान रऊफ खान प्रथम, सनवे स्कूल का नौवेद अनस शमसी द्वितीय और आईडेंटिटी एजुकेशनल एकेडमी का मिरसब तृतीय रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में राजकीय बॉकर इंटर कॉलेज का जीशान प्रथम, राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज का पंकज बाबू द्वितीय व जैन इंटर कॉलेज के फैज मुजम्मिल तृतीय, अंडर-19 बालक वर्ग में व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल का मुस्तफा खान प्रथम, सनवे स्कूल का वसीउर रहमान द्वितीय और राजकीय मुर्तता इंटर कॉलेज का आशीष तृतीय रहे।
बालिका वर्ग अंडर-17 में इंटर कॉलेज की हसरत प्रथम, राजकीय जुल्फिकार कॉलेज की स्वालेहा द्वितीय व रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज की बबली तृतीय, अंडर-19 में हसरत इंटर कॉलेज रामपुर की सानिया प्रथम व राजकीय जुल्फिकार कॉलेज की अफीफा द्वितीय रहीं। मुर्तजा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान राज्य स्तरीय निशानेबाज डॉ. अनूप कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राकेश कुमार, प्रात्येश श्रीवास्तव, फहद खान, शाकिर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link