[ad_1]
{“_id”:”6532e84e86985e3a840cbbe5″,”slug”:”team-of-officers-raided-regarding-illegal-mining-rampur-news-c-282-1-rmp1001-8508-2023-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: अवैध खनन को लेकर अफसरों की टीम ने मारे छापे, पांच वाहन सीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: अवैध खनन को लेकर अफसरों की टीम ने मारे छापे, पांच वाहन सीज Team of officers raided regarding illegal mining](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर। खनन निदेशक माला श्रीवास्तव के निर्देश पर लखनऊ और मुरादाबाद से आए अफसरों ने रामपुर में अवैध खनन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लखनऊ से आए भूतत्व वैज्ञानिक के साथ ही मुरादाबाद व रामपुर के खनन अधिकारियों की देखरेख में टीम ने छापे मार कारवाई की।
टीम ने रामपुर में खनिजों के परिवहन करने वाले 50 वाहनों की जांच की, जिसमें से पांच वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के खनिजों का परिवहन किए जाने के कारण उन्हें सीज कर दिया गया। जांच दल ने जनपद रामपुर में चार स्टोन क्रेशर की भी जांच की गई, जिसमें एक केशर पर स्टाक में एमएम – 11 की मात्रा के सापेक्ष लगभग 135 घनमीटर तथा दूसरे स्टोन क्रेशर पर 54 घनमीटर अधिक खनिज का भंडारण पाया गया। खनन अधिकारी शिवम कुमार जैन ने बताया कि वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। उनके मुताबिक अवैध खनन को लेकर लगातार छापेमारी हो रही है।
[ad_2]
Source link