[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Sun, 22 Oct 2023 12:10 AM IST
रामपुर। रामपुर विकास प्राधिकरण ने शहर से सटे घाटमपुर गांव में अवैध तरीके से कराई जा रहे निर्माण पर शिकंजा कसा है। टीम ने यहां पहुंचकर जेसीबी के जरिए अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है। अवैध निर्माण को लेकर आरडीए ने सख्त रुख यअपनाया है। डीएम के आदेश पर आरडीए की टीम ने शनिवार को घाटमपुर में सेवाराम व जुनैद मियां द्वारा मुर्तजा स्कूल के सामने, ग्राम बेनजीरपुर उर्फ घाटमपुर में लगभग 2800 वर्ग मीटर के भू-खण्ड क्षेत्रफल में कराए जा रहे निर्माण कार्य को जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया। आरडीए सचिव हेम सिंह के मुताबिक नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 14, 15 के अर्न्तगत किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से पूर्व प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य है। बताया किसेवाराम व जुनैद मियां द्वारा मुर्तजा स्कूल के सामने लगभग 2800 वर्ग मीटर के भू-खण्ड क्षेत्रफल पर सड़क एवं भूखंडों का निर्माण कार्य किया जा रहा था और मौके पर कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया गया है। बताया कि प्राविधान के विपरीत विपक्षी द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था,जिस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कार्यवाही में अवर अभियन्ता रामकिशन सारस्वत, हरिओम गुप्ता के साथ ही पुलिस मौजूद रही।
[ad_2]
Source link