[ad_1]
रामपुर।
तेज आंधी और बारिश से आधे शहर की बत्ती गुल हो गई। कई जगह फाल्ट होने से कमजोर तार टूट गए। जिसके चलते रात भर मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। बिजली न आने से लोग पेयजल को तरसते नजर आए। लोगों ने हैंडपंपों से काम चलाया। दिन भर बिजली सही करने के लिए कर्मी फाल्ट चेक करते रहे।
सोमवार की दोपहर तेज आंधी से शहर में कई जगह बिजली के जर्जर तार टूटकर गिर गए। पनवड़िया बिजलीघर से लाइन में हुए फाल्ट से दोपहर तीन बजे से शौकत अली रोड, सिविल लाइन, पहाड़ी गेट, बिलासपुर गेट, डूंगरपुर समेत कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई। इससे रात को सात बजे से अंधेरा हो गया। जिससे कई मोहल्ले अंधेरे में डूब गए। लोगों ने इसके लिए बिजलीघरों से संपर्क साधा, लेकिन बिजली विभाग से संतोषजनक जबाव नहीं मिल सका। जर्जर तार जगह-जगह से टूट चुके थे, ऐसे में विभाग इनको तत्काल सही नहीं कर सका। रात भर इंतजार के बाद सुबह भी कई जगह लाइने सड़क पर पड़ी रहीं। खास बात यह है कि इससे वार्डों में पानी की असुविधा भी हो गई। पानी की दिक्कत के चलते लोगों ने नौ बजे तक इंतजार किया, लेकिन इसके बाद अन्य मोहल्लों और शेष पानी से अपना काम चलाया। रोजमर्रा में काम पर जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो गई। सुबह से कई बार लोगों ने बिजलीघरों से संपर्क साधा, लेकिन कोई हल नहीं निकला। दोपहर करीब तीन बजे तक बिजली कर्मी नहीं आ सके। जिसके बाद दूसरे दिन भी रात भर लोगों को बिजली और पानी की दिक्कत सताती रही।
शौकत अली रोड और शाहबाद गेट के अधिकांश पोल जर्जर
रामपुर शहर में अधिकांश जगह जर्जर पोल लगे हुए हैं जो नीचे से जंक खा चुके हैं। जिन पर सैकड़ों तार गुच्छे की तरह चिपके हुए हैं। जब भी बारिश होती है तो इससे पोल पर पानी पड़ जाता है, जिससे पोल जंक खा रहे हैं।
बिलिंग भी हुई काफी कम
मौसम की तब्दीली से बिलिंग पर भी असर पड़ा है। बिजलीघरों में काफी कम लोग दिखाई दिए। पूरे दिन मौसम ठंडा बना रहा। जबकि बार-बार बादल भी आते रहे। जिससे लोग बिजलीघरों तक नहीं पहुंच पाए।
नए पोल के लिए नहीं हुआ टेंडर
रामपुर शहर में इस समय वर्कशाप में नए पोल और ट्रांसफार्मर के लिए टेंडर नहीं हो सका है। जिस वजह से जर्जर पोल पर तार चिपके हुए हैं। बारिश के समय लोगों को पोल गिरने की दहशत भी हो जाती है। आंधी आने पर कई पोल गिरते बचे हैं।
दूसरे दिन इन्वर्टर भी बोले
बारिश के दूसरे दिन मौसम काफी नरम रहा। बारिश के आसार बनते रहे। बिजली सप्लाई न होने से इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो सके। जिससे लोगों को घरों के अंदर काफी परेशानी रही।
क्या कहते हैं परेशान हाल
बारिश आने के बाद हर बार बिजली यही नाटक करती है। कमजोर तार और खोखले पोल लगाकर रखे है। जिस वजह से हल्की आंधी और बारिश से फाल्ट हो रहे हैं। बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गयी है।
-आकाश, ज्वालानगर
पनवड़िया फीडर में सबसे अधिक दिक्कत आती है। रात से बिजली नहीं है। पानी के लिए भी परेशानी हो रही है। रात भर तो काम चल गया था, लेकिन आज परेशानी बढ़ गई। बचा हुआ पानी भी खत्म हो गया और इन्वर्टर भी बोल चुका है। -विपिन, शाहबाद गेट
सोमवार को मौसम गड़बड़ हुआ था, मगर बिजली कर्मियों ने मंगलवार को भी सप्लाई काट दी है। फोन करने पर कोई सटीक जानकारी भी नहीं दे रहे हैं। घर मे पानी भी नहीं बचा है। -सुरेश, पनवड़िया
डूंगरपुर में गर्मी और या फिर बारिश सबसे पहले इस मोहल्ले की बिजली काट दी जाती है। जिन लोगो ने बिल नहीं दिया है उनका कनेक्शन काटे, हम लोगों की सप्लाई क्यों रोकी हुई है। -आरिश, डूंगरपुर
– कई जगह पर टीम काम कर रही है। फाल्ट की वजह से सप्लाई बाधित है। कोशिश है कि रात तक सभी घरों में सप्लाई सुचारू करा दी जाएगी। -इमरान, एक्सईएन प्रथम, रामपुर
[ad_2]
Source link