[ad_1]
रामपुर। आयकर विभाग की साठ घंटे तक चली कार्रवाई खत्म होते ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां से मिलने के लिए उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई। यहां पर भारी संख्या में सपाई पहुंचने शुरू हो गए थे। यह मुलाकात का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।बुधवार को आयकर विभाग की टीम रामपुर पहुंची थी, जहां पर टीम ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के घर में पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। तीन दिन तक चली जांच पड़ताल के दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। हालांकि सूचना मिलने के बाद सपाई उनके आवास तक पहुंचे जरूर थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले रोक दिया था। इस दौरान तीन सपाइयों ने जबरन आवास तक जाने की कोशिश की थी तो पुलिस ने उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया था।
शुक्रवार कीशाम को जब आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म हुई तो सपाइयों ने राहत की सांस ली। सूचना मिलने के बाद आजम के समर्थक उनके आवास पर जुटने शुरू हो गए थे। यहां पर सपा के कई नेता भी पहुंचे,जहां उन्होंने काफी देर तक आजम का हाल जाना और उनकी तबियत के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
20 से ज्यादा बैग भरकर ले गई आयकर विभाग की टीम
रामपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के घर साठ घंटे की कार्रवाई के बाद उनके घर से निकली आयकर विभाग की टीम 20 से ज्यादा ट्राॅली बैग भरकर अपने साथ ले गई। इसके अलावा कई अन्य बैग भी थे। इन बैग में क्या था इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई, लेकिन माना जा रहा है कि इन बैगों में जौहर ट्रस्ट में लेनदेन से संबंधित दस्तावेज भी हैं, जिनको टीम अपने साथ ले गई है।
जौहर विवि और विधायक के फाॅर्म हाउस को भी खंगाला
रामपुर। आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को जौहर यूनिवर्सिटी और सपा विधायक नसीर अहमद के फाॅर्म हाउस को भी तलाशा। फार्म हाउस में टीम गुरुवार रात भी कई घंटे तक रुकी रही। यूनिवर्सिटी में यह टीम शुक्रवार को भी दस्तावेज खंगाली रही। यहां पर टीम ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बुलाकर कंप्यूटर संबंधित जानकारी एकत्र की। इसके साथ ही स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की। टीम यूनिवर्सिटी में दो घंटे तक रुकी रही।
[ad_2]
Source link