[ad_1]
रामपुर। आयकर विभाग के छापों से सपा नेता आजम खां पर आठ सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने के आरोप को समाजवादी पार्टी ने खारिज किया है। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल और पूर्व नगराध्यक्ष आसिम राजा ने शनिवार को जिला कार्यालय पर प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि सभी दावे और रिपोर्ट्स झूठी हैं। इसके जरिये सपा नेता आजम खां और उनकी जौहर यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।आयकर के छापे की कार्रवाई के बाद हुए टैक्स चोरी के खुलासे के दावों पर सपा नेताओं ने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की। सपा नेताओं ने कहा कि आजम खां पर टैक्स चोरी की बात पूरी तरह गलत है। कहा कि आयकर विभाग की कोई टीम ने कोई खुलासा नहीं किया है। खुलासा किया होता तो इसे कार्रवाई के बाद मौके पर ही कर देती। उन्होंने आयकर के कथित पत्र को भी पूरी तरह फर्जी करार दिया। कहा कि इस पर किसी अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है।
सपा नेताओं ने सभी रिपोर्ट्स को गलत बताया। कहा कि ये सब आजम खां को बदनाम करने की साजिश है। सपा नेता आजम खां ने जो रकम व ज्वैलरी होने की बात कही है, उसको नजर अंदाज किया गया है। आजम के घर से टैक्स चोरी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है। सारी बातें मनगढंत हैं।
[ad_2]
Source link