[ad_1]
रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की अपील पर बृहस्पतिवार को सरकार की ओर से कोर्ट में आपत्ति दाखिल की गई। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी।एडीओ सहकारिता अनिल चौहान ने शहजादनगर थाने में आजम खां के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 में नफरती भाषण देने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। 15 जुलाई को सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने आजम खां को नफरती भाषण देने के मामले में दोषी मानते हुए दो साल की सजा और ढाई हजार का जुर्माना लगाया था। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है, जिस पर सुनवाई चल रही है। बृहस्पतिवार को अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा ने अपील पर आपत्ति दाखिल की है। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी।
[ad_2]
Source link