[ad_1]
रामपुर। छह से ज्यादा टीमें और दो सौ से ज्यादा अफसर कर्मचारी। बुधवार की सुबह से आजम खां के करीबियों से सवाल पर सवाल दाग रहे हैं, जिसके जवाब देने में उनके पसीने छूट रहे हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2021 में केंद्रीय गृहमंत्री के माध्यम से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से जौहर ट्रस्ट की शिकायत की थी,जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में जिनती राशि खर्च हुई है वह कागजों में नहीं दिखाई गई। साथ ही आजम खां ने यह नहीं बताया है कि इसके लिए पैसे कहां से आए। अगर उनको किसी ने चंदा दिया है तो उसका खुलासा करें। जौहर यूनिवर्सिटी दान करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने 60 करोड़ रुपये तक का दान दिया, लेकिन ऐसे लोग आयकर नहीं भरते। उनका आरोप है कि पांच हजार करोड़ रुपये इस यूनिवर्सिटी में लगाए गए हैं। उन्होंने जौहर ट्रस्ट पर भ्रष्ट्रचार के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत को अब वित्त मंत्रालय के माध्यम से आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। भाजपा के शहर विधायक की शिकायत पर आयकर विभाग की टीमें बुधवार से रामपुर में डेरा डाले हुए हैं। रामपुर में आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी करते हुए अब तक 12 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ में अब तक क्या सामने आया है। यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।
मोहित सक्सेना
[ad_2]
Source link