[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 27 Sep 2023 01:46 AM IST
रामपुर। जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों में छात्राएं किक और पंच मारते हुए नजर आएंगी। अटैक इज दी बेस्ट फार्म ऑफ डिफेंस की थीम पर छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अक्तूबर से दिसंबर के बीच पूरा होगा। जिसमें प्रशिक्षक छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि छात्राओं को मार्शल आर्ट, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, अन्य आत्म रक्षा की कला में पारंगत करने के लिए जिले के राजकीय विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्राओं को अक्तूबर से दिसंबर तक तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संंबंध में परियोजना कार्यालय से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षक की तलाश की जा रही है। प्रशिक्षक को प्रतिदिन चालिस मिनट प्रशिक्षण देना होगा। इसके लिए प्रशिक्षक को चार हजार रुपए का मानदेय भी दिया जाएगा। प्रशिक्षक मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट होना अनिवार्य है। प्रशिक्षक के लिए सात अक्तूबर तक आवेदन देना होगा।
[ad_2]
Source link