[ad_1]
शाहबाद (रामपुर)। सैफनी में ईंट भट्ठा संचालक अनवर अली खान के यहां पर भट्ठा एसोसिएशन के एवं क्षेत्र के सभी ईंट भट्ठा संचालक इकट्ठे हुए। भट्ठा एसोसिएशन के सभी लोगों ने बैठक की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी अपना कारोबार जीएसटी के तहत कर रहे हैं। एवं राज्य सरकार के राजस्व की भरपाई कर रहे हैं। प्रदूषण और पर्यावरण तक का टैक्स दे रहे है। उसके बावजूद एआरटीओ द्वारा उनके यहां ईंट लेने आने वालों को परेशान किया जाता है। बैठक में चर्चा की गई कि सारा टैक्स जमा करने के बावजूद उनका शोषण होता है। संगठन के लोगों का कहना है कि दूर दराज से सस्ती ईंट लेने के लिए शाहबाद क्षेत्र में कुछ किसान लोग आते हैं। ट्रैक्टर ट्राली में जब ईंट लेकर जाते हैं। तब एआरटीओ ओवरलोडिंग का आरोप लगाकर उन्हें रोक लेते हैं। उन पर कार्रवाई करते हैं। संगठन के लोगों का कहना है कि किसानों को परेशान ही क्यों किया जाता है। जबकि सड़कों पर लकड़ी से लदे ओवरलोड ट्रक, खनन के ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से ओवरलोड लदी लकड़ी और भूसी वालों का चालान नहीं होता है। केवल ईंट ले जाने वाले किसानों पर ही कार्रवाई की जाती है। संगठन के लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष में लगभग 40 किसानों का एआरटीओ द्वारा बेवजह चालान किया गया है। इस बैठक में संगठन के अध्यक्ष घसीटा खान, चांद मियां, आरिफ, कलीम खान, राजकुमार, सुमित, इकराम, अरविंद कुमार, राशिद खान, सुदर्शन, मस्तराम, नईम अहमद, हारून मियां, राजू समेत कई ईंट भट्ठा संचालक मौजूद रहे। इसी संबंध में सभी ने इन शिकायत को लेकर एक ज्ञापन तैयार करने के बाद एसडीएम को भी सौंपा।
[ad_2]
Source link