[ad_1]
रामपुर। सपा शासन में जौहर यूनिवर्सिटी से लेकर जिले में अन्य निर्माण कार्य कराने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। ये कंपनियां आयकर विभाग के निशाने पर आ गई हैं। आजम खां के ठिकानों पर तीन दिन चली कार्रवाई के बाद आयकर विभाग को इन कंपनियों के बारे में बड़ी जानकारी मिली है। जल्द ही इन पर शिकंजा कस सकता है। सपा शासन में रामपुर में तमाम विकास कार्य कराए गए थे। सैकड़ों करोड़ रुपये के निर्माण जौहर यूनिवर्सिटी के साथ ही शहर के अन्य हिस्सों में कराए गए थे। इन निर्माण कार्यों को कराने की जिम्मेदारी सपा नेता आजम खां के करीबी ठेकेदारों की कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर रहती थी। इन कंपनियों ने उस वक्त खूब काम कराकर मोटा मुनाफा कमाया था। अब यही कंपनियां आयकर विभाग के निशाने पर आ गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक छापा के दौरान इन कंपनियों का डाटा आयकर विभाग ने जुटाया है। कई कंंस्ट्रक्शन कंपनियों के अधिकारियों से आयकर विभाग की टीमों ने तीन दिन में पूछताछ की है। साथ ही लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत से भी रिकाॅर्ड जुटाया है। सारा रिकॉर्ड लेकर आयकर विभाग की टीम मुख्यालय रवाना हो गई है। टीम की ओर से कार्रवाई के लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है। जल्द ही कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर आयकर विभाग शिकंजा कसेगा।
[ad_2]
Source link