[ad_1]
रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को एक ही बैरक में रखा गया है, जबकि उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा को महिला बैरक में रखा गया है। 20 से 25 बंदियों के बीच में ही दोनों को रखा गया है। जेल पहुंचने के बाद रात के वक्त उन्हें दाल रोटी और सब्जी दी गई, लेकिन डॉ. तजीन फात्मा ने खाना नहीं खाया।
बुधवार को कोर्ट का फैसला आने के बाद आजम परिवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल तक पहुंचाया गया। शाम करीब पांच बजे आजम परिवार जेल पहुंचा,जहां जेल प्रशासन ने उनको भीतर लिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को उस बैरक में रखा गया, जहां नए कैदियों को रखा जाता है। इस बैरक में 25 से ज्यादा कैदी में हैं। दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है। जेल प्रशासन ने आजम खां की पत्नी डाॅ. तजीन फात्मा को महिला बैरक में शिफ्ट किया गया। रात करीब आठ बजे उन्हें जेल में बनी दाल, रोटी, सब्जी और चावल भी दिए गए। जेल का बना खाना देर रात तक तजीन फात्मा ने नहीं खाया था। वह काफी सुस्त नजर आ रही थीं। जेल अधीक्षक डा. प्रशांत मौर्य ने बताया कि जेल में तीनों कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया है।
रामपुर जेल से शिफ्ट कराने की तैयारी शुरू
रामपुर। सपा नेता आजम खां और उनके परिवार को रामपुर जेल से दूसरे जिले भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसको लेकर शासन की ओर से आदेश आ जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि एक दो दिन में ही आजम परिवार को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि जेल प्रशासन इस बात की जानकारी होने से इन्कार किया है।
डीएम बोले : शासन के आदेश का इंतजार
रामपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि सपा नेता आजम खां को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट करने का आदेश अभी तक नहीं मिला है। आदेश के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link