[ad_1]
रामपुर। जिले भर के राजकीय पीजी कॉलेजों में परास्नातक में इस बार एमएससी की सीटें खाली रहने की संभावना हैं। जिले भर में राजकीय कॉलेजों में एमएससी की 800 सीटें हैं। इनमें 1500 के करीब अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। कॉलेजों में दूसरी मेरिट जारी हो चुकी है। इसके बाद भी एमएससी में 650 सीटें खाली हैं। इनको भर पाना कॉलेजों के लिए चुनौती साबित होगा।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से संबद्ध पीजी कॉलेजों में परास्नातक में एमए, एमएससी और एमकॉम की 2200 सीटों पर 30 सितंबर तक दाखिले हो रहे हैं। इस बार एमएससी में आवेदन कम हुए हैं। शहर के राजकीय रजा डिग्री कॉलेज और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में एमएससी की 800 सीटें हैं। इनमें दाखिले के लिए दूसरी मेरिट जारी हो चुकी है। इसके बाद भी कॉलेजों में 650 से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। ऐसे में इस बार कॉलेजाें में एमएससी की सीटें खाली रह जाने का अनुमान है।
वहीं एमए और एमकॉम में सीटों के हिसाब से छात्र-छात्राओं ने काफी आवेदन किए हैं। इन कोर्सों में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज में पहुंच रहे हैं। राजकीय रजा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में दूसरी मेरिट में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के दाखिले किए जा रहे हैं। 21 सितंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी समय रहते कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित कर लें।
[ad_2]
Source link