[ad_1]
रामपुर। जिले में लगातार बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी में 1233 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें 231 लोग बुखार से पीड़ित मिले। डॉक्टरों ने बुखार के रोगियों की खून की जांच कराई। पैथोलॉजी लैब में 130 लोगों की जांच हुई थी।
दो दिन लगातार बारिश होने के बाद अब जिले में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। अधिकतर लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। ऐसे में सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। जिला अस्पताल के जनरल फिजीशियन डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि बुखार के रोगियों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। उनके पास ही बुखार के 70 रोगियों ने खुद को दिखाकर परामर्श लिया था। उन्होंने बताया कि लोगों को बुखार से बचाव के लिए खानपान और जीवनशैली पर ध्यान देने की जरूरत है।
जिला अस्पताल के बुखार वार्ड में मंगलवार को 12 नए मरीजों को भर्ती किया गया। इधर, सैदनगर क्षेत्र में बुखार के पीड़ितों की संख्या बढ़ने से निजी अस्पतालाें व क्लीनिकों की चांदी कट रही है। कई अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। यहां पर इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। निजी अस्पतालों में हर रोज 150 से 200 रोगी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
[ad_2]
Source link