Our Social Networks

Rampur News: कार और टेंपो की भिड़ंत, महिला शिक्षामित्र की मौत

Rampur News: कार और टेंपो की भिड़ंत, महिला शिक्षामित्र की मौत

[ad_1]

धमोरा (रामपुर)। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सवारियों से भरा टेंपो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया,जिसमें सवार महिला शिक्षा मित्र की मौत हो गई,जबकि हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा मंगलवार की दोपहर करीब चार बजे मेघानगला गांव के सामने हुआ। टेंपो में मिलक और धमोरा से सवारियों को बैठाकर चालक मिलक धमोरा क्षेत्र से यात्री लेकर रामपुर की तरफ जा रहा था। इस बीच करीब आधा किलोमीटर आगे बढ़ते ही पीछे से आई कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। इससे चालक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर लगते ही दो सवारियों से भरा टेम्पो खाई में पलट गया। इसके बाद टेंपो पलटने से अन्य सवारियां उसके अंदर ही फंसी रह गईं।

राहगीरों ने मशक्कत कर सवारियों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया है। हादसे में ज्वाला नगर निवासी शिक्षा मित्र अल्पना शर्मा की मौत हो गई,जबकि हादसे में मिलक के लाडपुर निवासी सतीश, मुरादाबाद के भोजपुर निवासी हाजी गफ्फार, मिलक के भैंसोड़ी निवासी नन्ने और उनका सात वर्षीय बेटा मोहित, खाता नगलिया निवासी रूबीना सहित एक अज्ञात यात्री घायल हो गए। इस बीच मौका पाकर कार चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरी और थाना क्षेत्र में बरेली की तरफ से दिल्ली की और जा रही एक मारुति कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमे एक महिला और एक पुरूष घायल हो गए। दोनों घायल उपचार के लिए बरेली चले गए। शहजादनगर एसएसआई मदनपाल ने बताया सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। शिक्षा मित्र अल्पना शर्मा धमोरा के निकट अहमदाबाद गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात थीं। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *