[ad_1]
रामपुर। खजुरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात कुछ लोगों ने एक पड़ोसी किसान के घर में घुसकर पुरानी रंजिश को लेकर तमंचे से फायरिंग कर दी। इसमें किसान सुखदेव सिंह (42), उसका बेटा मनजीत सिंह (21) और उसके घर में ठहरा हुआ एक ट्रक चालक सचिन दीप सिंह (21) गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से मनजीत व सचिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ रवि खोखर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। घटना खजुरिया थाना क्षेत्र के बिशनपुरी गांव में सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है। बरेली जिले के थाना शीशगढ़ के गांव नरसुआ भैरपुरा निवासी गुरपाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उनका बेटा सचिन रुद्रपुर में अशोका लीलैंड का ट्रक चलाता है। उसके साथ गांव का रंजीत सिंह व खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव बिशनपुरी निवासी मंजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह भी ट्रक चलाते है। सोमवार रात तीनों लोग रुद्रपुर में ट्रक खड़ा करके रात करीब साढ़े नौ बजे मनजीत सिंह के घर पहुंचे और वहीं रुक गए। आरोप है कि वह तीनों बैठकर मनजीत के घर में बातें कर रहे थे। इस दौरान मनजीत के पड़ोसी जयदीप सिंह व जसलीन सिंह और दो अन्य लोग हथियारों से लैस होकर आए और उन्होंने गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने से मनजीत सिंह व उसके पिता सुखदेव व सचिन घायल हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों के आने पर हमलावर भाग गए। सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोकर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सचिन दीप सिंह के पिता गुरपाल सिंह की ओर से जयदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह, जसलीन पुत्र जयदीप सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं घटना के कारणों की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमें में लगी हुई हैं।
[ad_2]
Source link