[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 04 Oct 2023 01:02 AM IST
रामपुर। मुकदमे की सुनवाई को कोर्ट पहुंची एक महिला पर हमला कर दिया गया, जिससे अफरा तफरी मच गई। इस मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ महिला ने जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
स्वार रोड निवासी एक महिला मंगलवार को रामपुर कोर्ट में पहुंची थी। महिला का आरोप है कि इस दौरान मुकदमे के आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। उसका गला दबाने की कोशिश की। उसके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की तो उनसे भी हाथापाई की गई। इस दौरान महिला ने छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद महिला ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी,जिसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर बीपी कालोनी निवासी अस्पताल संचालक विनोद सिंह यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी की तलाश की जा कर रही है। महिला का आरोप है कि अस्पताल संचालक ने कोर्ट के भीतर ही उसके साथ हमला किया और उसका सिर डायस पर दे मारा।
अस्पताल को लेकर दोनों पक्षों में पहले से चल रहे मुकदमे
अस्पताल संचालन को लेकर दोनों पक्षों के बीच महिला व अस्पताल संचालक के बीच मुकदमेबाजी चल रही है। इस मामले में गंज थाने के तत्कालीन प्रभारी रामवीर सिंह पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था जो कि अदालत में विचाराधीन है।
[ad_2]
Source link