[ad_1]
रामपुर।
बिलासपुर-स्वार मार्ग से मुकरमपुर संपर्क मार्ग पर जाने वाली क्षतिग्रसत पुलिस पर शुक्रवार को ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। गनीनत रही मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचा ली और किसी को चोट नहीं आई। ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग और पुलिया बनवाने की मांग की है।
बिलासपुर मार्ग से दक्षिण दिशा में सैदनगर गांव होते हुए मुकरमपुर को जाने वाला संपर्क मार्ग का 700 मीटर रासता कच्चा है। यहां 20 साल पहले बनी पुलिया क्षतिग्रस्त है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य के लिए आई रही ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पुलिया पर पलट गई। ट्रॉली पर बैठे मजदूर राशिद, कासिम, अरशद और छोटे बाल-बाल बच गए। ग्राम प्रधान शाहनवाज साजिद ने कहा कि कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं हुआ। इससे खतरा बना रहता है।
[ad_2]
Source link