[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:43 PM IST
पटवाई। कस्बा निवासी निशांत शर्मा पेशे से चालक है। शुक्रवार रात को अपने मित्र बिटटू शर्मा की कपड़े की दुकान पर पटवाई चौराहे पर मिलने आए थे। उसी दौरान वैन में आग लग गई।
शुक्रवार की रात्रि करीब 7:30 बजे पटवाई कस्बे के मुख्य चौराहे पर एक कपड़े की दुकान के आगे खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति वैन में जिस समय आग लगी उस दौरान वैन में उसका चालक निशांत शर्मा बैठा हुआ था। आग लगते ही चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और चीख-पुकार मच गई। आग लगने के बाद किसी तरह वैन चालक ने निकलकर अपनी जान बचाई। वरना कोई भी बड़ा हादसा होने की सैम संभावना थी। लेकिन फिर भी वैन चालक आग की लपटों से झुलस गया। सूचना के बाद सीओ अतुल कुमार पांडे और पटवाई पुलिस पहुंच गई। हादसे को देखकर दोनो ओर से वाहन रुक गए। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से आस-पास खड़े लोगों को वहां से हटाया और फायर बिग्रेड को फोन किया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। उधर घायल वैन चालक को रामपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बताया गया कि वैन में आग लगने का कारण सही से कोई नही बता पा रहा था। चौराहे पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी का सिलेंडर फटने से वैन में आग लगने की चर्चा चल रही थी। लगभग आधा घंटे तक वैन में लगी आग के दौरान आस-पास के दुकानों ने आग बुझाने का प्रयास किया था। लेकिन आग पर फायर बिग्रेड ने ही काबू पाया।
[ad_2]
Source link