[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:39 PM IST
रामपुर। अजीमगनर थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग व पथराव में हुई खुर्शीद की मौत के मामले में आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। मृतक के परिजनों ने इस मामले में एसपी से इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। खेमपुर निवासी मोहम्मद नदीम ने एसपी को पत्र भेजकर शिकायत की हैकि 30 अगस्त को पानी के टंकी के निर्माण को लेकर पथराव व फायरिंग हुई थी,जिसमें उसके पिता की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में उसकीओर मुकदमा दर्ज कराया गयाथा। पुलिस ने इसमामले में केवल दो आरोपियोंकोही जेल भेजाहै,जबकि चारआरोपी अभी भी फरार हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रही है,जिसकी वजह से दिक्कत हो रही है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करनेकी मांगकी है।
[ad_2]
Source link