[ad_1]
रामपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांधी समाधि पर सांसद घनश्याम सिंह लोधी, शहर विधायक आकाश सक्सेना व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराया। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित करते बापू को नमन किया। इस दौरान रघुपति राघव राजा राम की धुन गूंजती रही। इस मौके पर सभी को एकता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती का मुख्य समारोह गांधी समाधि पर हुआ। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद सांसद घनश्याम लोधी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने आजादी की लड़ाई को अहिंसा के बल पर ही जीता। आज उन से प्रेरणा लेकर देश निरंतर आगे बढ़ रहा है।
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि हम लोग बेहद सौभाग्यशाली हैं कि जिले में गांधी समाधि स्थल मौजूद है। इस ऐतिहासिक स्थल से गांधी जी की जयंती मानना सभी को गौरवान्वित करने वाला है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में हर संभव योगदान दें। उनकी शिक्षा को आत्मसात करके सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाएं।
इसके बाद सांसद, विधायक और जिलाधिकारी ने खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीडीओ नंदकिशोर कलाल, समेत अन्य अधिकारी व तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राएं और स्काउट-गाइड मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर ध्वज फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कलक्ट्रेट के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने पदीय दायित्वों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें, यही उनके लिए सच्चे अर्थों में देश सेवा है। इस दौरान उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों की चित्रों पर माल्यार्पण किया। साथ ही स्टार चौराहे पर पौधरोपण किया। इसके अलावा सीओ व जिले के सभी थानों में बापू और शास्त्री जी को याद किया गया।
[ad_2]
Source link