[ad_1]
रामपुर। गुब्बारे और गेंद बेचकर परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है। कभी-कभी भूखे पेट रहना पड़ता है। साहब, राशनकार्ड बनवा दीजिए। हाथों में गुब्बारे लिए फटे कपड़े पहने और नंगे पैर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे दिव्यांग को देखकर एसडीएम और सीओ दंग रह गए। एसडीएम ने तुरंत दिव्यांग के लिए कपड़े और जूते मंगवाए। साथ ही पूर्ति निरीक्षक को उसका राशनकार्ड बनवाने के निर्देश दिए। शनिवार को शाहबाद तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सुनील कुमार और सीओ अतुल कुमार पांडेय शिकायतें सुन रहे थे। तभी क्षेत्र के टांडा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पहुंच गए। दुुर्गा प्रसाद दिव्यांग हैं। उन्हें आंखों से बहुत कम दिखाई देता है। वह फेरी लगाकर गुब्बारे और गेंद बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके परिवार में तीन सदस्य हैं।
दुर्गा प्रसाद के शरीर पर फटे हुए कपड़े देखकर एसडीएम सुनील कुमार चौंक गए। एसडीएम ने अपने अर्दली से तुरंत कपड़े और जूती मंगवाई। उनकी राशनकार्ड बनवाने की मांग सुनकर तुरंत पूर्ति निरीक्षण सनत कुमार को उनका राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए। सीओ ने भी दिव्यांग को मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद दुर्गा प्रसाद चले गए।
00000000000000000
दिव्यांग दुर्गा प्रसाद राशनकार्ड बनवाने की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्हें कपड़े और जूते दिलवा दिए। उनका राशन कार्ड बनवाने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दिए हैं। साथ ही प्रत्येक गांव में ऐसे गरीब लोगों को चिह्नित कर उनके राशन कार्ड बनाने को कहा गया है। इसमें ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – सुनील कुमार, एसडीएम, शाहबाद
[ad_2]
Source link