[ad_1]
केमरी (रामपुर)।
कम्बाइन की फेलवेल्ट में हाथ फंसने से एक ग्रामीण का हाथ कट गया। इलाज़ के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कंबाइन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
केमरी क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी धर्मेंद्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आठ अक्तूबर को उसके पिता गंगाराम (40) गांव के ही घनश्याम सिंह से उसकी कम्बाइन से अपने धान कटवाने के लिए बात करने खेत पर गये थे। उस समय घनश्याम अपनी कम्बाइन से गांव के ही गुड्डू के खेत में धान काट रहा था। तभी अचानक से कम्बाइन की फेलबेल्ट उतर गयी। घनश्याम ने वहां खड़े उसके पिता गंगाराम से फेलबेल्ट चढ़ाने को कहा।
आरोप है कि जैसे ही उसके पिता गंगाराम फेलबेल्ट चढ़ाने लगे आरोपी घनश्याम ने बिना उनको बताये कम्बाइन चला दी, जिससे फेलबेल्ट में हाथ फंसने से उनका हाथ कट गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर परिजन गंगाराम को लेकर बरेली एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये। मगर उनकी हालत में सुधार न होने के कारण बरेली के किसी अन्य अस्पताल में ले गये। मगर उनकी हालत में सुधार न होने के कारण परिजन शनिवार सुबह उनको लेकर दिल्ली जा रहे थे। मगर रास्ते में ही उनके पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घनश्याम पुत्र पोतीराम निवासी ग्राम शिवनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link