[ad_1]
रामपुर। अपने चचेरे भाइयों संग मंगलवार शाम को तालाब में नहाने गए शाहबाद के मोहल्ला फर्राशान निवासी अलबख्श (13) की डूबकर मौत हो गई। जब देर रात तक किशोर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पांच घंटे बाद उसका शव तालाब में मिला। बुधवार को परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
नूर नबी का बेटा अलबख्श अपने चचेरे भाई शाहनवाज के साथ मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कस्बे के निर्माणाधीन डिग्री काॅलेज के निकट तालाब में नहाने गया था। रात करीब 10 बजे तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। किशोर के साथ में गए चचेरे भाई से पूछताछ की तो उसने डरते हुए बताया कि साथ में मोहल्ले के कई बच्चे तालाब में नहाने गए थे, लेकिन बाद में वो वापस नहीं लौटा।
इतना सुनते ही परिजन और तमाम ग्रामीण तालाब के किनारे पहुंच गए। गोताखोरों ने रात करीब साढ़े 10 बजे तालाब से अलबख्श को ढूंढ निकाला। परिजना उसे सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एसडीएम सुनील कुमार, सीओ केएन आनंद और कोतवाल अनुपम शर्मा सीएचसी पहुंच गए। मृतक के पिता नूर नबी और मां भूरी ने कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
0000000000
तीन साल में दूसरे बच्चे की मौत
तीन वर्ष पूर्व नूर नबी की बेटी बिजली (3) की बारिश के दौरान नहाते समय छत से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। अब उनके बेटे की जान चली गई। तीन वर्ष में दो बच्चों की मौत ने परिवार को झकझोर कर दिया है। नूर नबी के दो और बेटे हैं।
[ad_2]
Source link