[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 21 Sep 2023 12:22 PM IST
बिलासपुर (रामपुर)। मंगलवार रात करीब एक बजे कोतवाली क्षेत्र में के ग्राम पिपलिया गोपाल में अरविंद कुमार के घर एक चोर घुसा। चोर घर से जेवन और मोबाइल फोन लेकर भागा तो परिजन जाग गए। ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपी युवक को दबोच लिया और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। बाद में आरोपी ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अरविंद कुमार खेती किसानी करता हैं। अरविंद के अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजे वह परिवार समेत घर में सोया हुआ था। खटपट की आवाज सुनकर जागे तो चोर को देखा। उसने शोर मचाया तो आरोप जेवर अैर फोन लेकर जंगल की ओर भागने लगा। इस बीच तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्रामीणों ने दौड़कर आरोपी युवक को जंगल में दबोच लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। आरोपी युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रामीणों से छूटकर भाग गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं, ग्राम कोठा जागीर निवासी जय सिंह के अनुसार मंगलवार की रात में कुछ अज्ञात चोर उनके घर से फोन चुराकर ले गए। पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध बताया।
[ad_2]
Source link