[ad_1]
शाहबाद (रामपुर)। होमवर्क न करने पर कक्षा पांच के छात्र अरहान की स्कूल की शिक्षिका निधांशु रस्तोगी ने पिटाई कर दी। इस मामले में अभिभावकों ने कोतवाली में तहरीर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं बीईओ पीएल निरंकार पहले ही शिक्षिका को निलंबित करने की संस्तुति बीएसए को भेजी रिपोर्ट में कर चुके हैं।
कस्बे के संविलियन स्कूल में बृहस्पतिवार को शिक्षिका पर छात्र को पीटने का आरोप लगा था। छात्र के अनुसार उसने अपना होमवर्क नहीं किया था। इस कारण शिक्षिका ने उसकी पिटाई कर दी थी। छात्र के शरीर पर पिटाई के निशान देखकर अभिभावक ने कोतवाली में तहरीर दी थी। मामले की सूचना पाकर शाहबाद बीईओ पीएल निरंकारी भी स्कूल पहुंचे थे और अभिभावक व छात्र से बातचीत करने के बाद रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई थी, जिसमें शिक्षिका को निलंबित करने की संस्तुति की गई थी।
शुक्रवार को शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि महिला शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले में शिक्षिका निधांशु रस्तोगी ने बताया कि उन्हें साजिशन फंसाया गया है। स्कूल के चार्ज को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने छात्र हित में सख्ती की थी, लेकिन इस तरह पिटाई नहीं की थी। बीईओ जांच के लिए आए तो कुछ लोग उन्हें दूर एक निजी स्कूल में ले गए। उन्हें देरशाम जानकारी भी नहीं थी। छात्र और अभिभावक को भी उनसे दूर रखा गया।
शिक्षिका द्वारा छात्र की पिटाई किए जाने के मामले की जानकारी है। मौके पर बीईओ को भेजकर जांच कराई गई है। अभी बीईओ की रिपोर्ट नहीं देखी है। रिपोर्ट देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
– संजीव कुमार, बीएसए, रामपुर।
[ad_2]
Source link