[ad_1]
रामपुर। छात्रा से छेड़खानी के मामले में बुधवार को कोतवाली पर हंगामा और जाम के बाद सीओ, कोतवाल और पीड़िता की मां से मारपीट करने वाले बड़ा गांव चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। बृहस्पतिवार को चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। छेड़खानी के दूसरे आरोपी गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने लगातार छापेमारी की, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। मामला दो समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। पीड़िता की मां ने एसपी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा से मंगलवार को स्कूल से वापस लौटते वक्त गांव के दूसरे समुदाय के गुड्डू और बनूर खां ने छेड़खानी की थी। छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। जबकि दूसरा फरार हो गया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
वहीं बुधवार को मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब बड़ागांव चौकी प्रभारी ने पीड़िता के घर पहुंचकर केस वापस लेने का दबाव बनाया। पीड़िता की मां ने केस वापस लेने से इन्कार किया तो चौकी प्रभारी ने थप्पड़ मार दिया। मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों के लोगों और पीड़ित छात्रा के स्कूल के विद्यार्थियों ने कोतवाली का घेराव करते जाम लगा दिया था। करीब चार घंटे हंगामा चला। जिसके बाद एएसपी संसार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मिलक सीओ संगम कुमार, कोतवाल अजयपाल सिंह और बड़ा गांव चौकी प्रभारी अशोक कुमार को लाइनहाजिर कर दिया था। साथ ही दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया था।
बृहस्पतिवार को नवनियुक्त सीओ कीर्ति निधि आनंद और कोतवाल भानु सिंह ने टीमें गठित कर फरार चल रहे दूसरे आरोपी गुड्डू की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा।
[ad_2]
Source link