[ad_1]
रामपुर। स्वार क्षेत्र में दौड़ रहे तेज रफ्तार खनन के डंपर लोगों की जिंदगियां छीन रहे हैं। डेढ़ माह पहले खनन का डंपर स्वार के युवा कारोबारी की मौत का कारण बना था। शुक्रवार को मिलक खानम में खनन के डंपर ने महिला की जान ले ली। हादसे दर हादसों के बावजूद प्रशासन खनन भरे डंपरों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध खनन भरे डंपर भी बड़ी संख्या में चल रहे हैं। जून में रामपुर मार्ग पर धनौरी चौराहा के निकट डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिसमें युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद 25 जुलाई की देर शाम स्वार में मुख्य चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कार सवार युवा कारोबारी नसीम की मौत हो गई थी।
शुक्रवार की सुबह मिलक खानम में 55 वर्षीय महिला नरेंद्र कौर को खनन के डंपर ने टक्कर मार दी और उसे 500 मीटर तक घसीटते चला गया। हादसे में महिला के शव के चिथड़े उड़ गए।
रामपुर-बाजपुर, बिलासपुर-स्वार, टांडा-बाजपुर और केलाखेड़ा मार्ग पर इतनी संख्या में डंपर संचालित हो रहे हैं कि अन्य वाहनों वाहन भी नहीं चल रहे। डंपरों के कारण मसवासी में तो रोजाना जाम लगने की समस्या खड़ी रहती है। कई संगठन डंपरों की गति सीमा कम करने अथवा दिन में नो एंट्री की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की है। भाकियू नेता जरनैल सिंह और सलामत जान के अलावा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनवर अली का कहना है कि खनन भरे डंपरों के आवागमन से क्षेत्र की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रशासन को इस दिशा में कोई कदम उठाने की जरूरत है।
[ad_2]
Source link