[ad_1]
रामपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। जिले के चार कॉलेजों में 2200 सीटों पर दाखिले होंगे। इसके लिए मेरिट प्रक्रिया से सीटों को भरा जा रहा है।
शहर के राजकीय रजा डिग्री कॉलेज में एमए, एमएससी और एमकॉम में 800 से अधिक सीटें हैं। पहली मेरिट के आधार पर अब तक 120 सीटों को भरा जा चुका है। पहली मेरिट लिस्ट के दाखिले 16 सितंबर तक होंगे। इसके बाद दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। इसी प्रकार महिला डिग्री कॉलेज में 40 सीटों पर छात्र-छात्राओं के दाखिले हो चुके हैं। स्वार व बिलासपुर के डिग्री कॉलेज में एमए की सीटों पर दाखिला प्रक्रिया अभी चल रही है। राजकीय रजा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि छात्र-छात्राएं दाखिला लेने के लिए पहुंचे रहे हैं। 17 सितंबर को दूसरी मेरिट जारी होगी।
[ad_2]
Source link