[ad_1]
रामपुर। 36 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान टीम को जौहर यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर में दर्ज आंकड़ों की जांच के लिए साॅफ्टवेयर इंजीनियर को बुलवाया गया। साॅफ्टवेयर इंजीनियरों की टीम ने यहां पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही सपा नेता आजम खां के आवास पर सोने की कीमत आंकने वाले सराफ को लखनऊ से बुलाया गया साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी भी आजम खां के आवास पर पहुचे। आयकर विभाग की टीमों के निशाने पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जौहर ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष मोहम्मद आजम खां और उनके करीबी निशाने पर हैं। उनकी जौहर यूनिवर्सिटी भी आईटी अफसरों के निशाने पर है। बुधवार की सुबह से आयकर विभाग की टीम रामपुर में डेरा डाले हुए हैं। छापेमारी के दौरान अब तक क्या मिला है इसकी जानकारी टीम देने से अभी इन्कार कर रही हैं,लेकिन टीमों की छापेमारी लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को दिन भर टीमें इधर उधर दौड़ती रहीं। टीमों ने सुबह के वक्त जौहर यूनिवर्सिटी में फिर से छापा मारा। टीम यहां पर कई घंटे तक रुकी रही। सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी में लेखा विभाग से जुड़े कंप्यूटर व लैपटाॅप की जांच शुरू की गई। मगर, दिक्कत आने की वजह से साॅफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत पड़ गई,जिसके बाद टीम ने साॅफ्टवेयर इंजीनियर को मौके पर बुला लिया और फिर जांच पड़ताल की। यूनिवर्सिटी में लेखा विभाग से जुड़े अफसरों व कर्मियों से भी इस दौरान पूछताछ की गई। काफी देर तक पूछताछ हुई। इसके साथ ही टीमों ने सपा नेता आजम खां के घर पर भी अपनी पूछताछ जारी रखी। पूछताछ के दौरान दोपहर के वक्त सोने की कीमत आंकने वाले सराफ को फिर बुलवाया। इसके साथ ही पीएनबी के अफसरों को भी खातों की जांच के लिए बुलवाया। सूत्रों के मुताबिक उनसे खातों और खातों में हुए लेनदेन की तसदीक कराई गई। यह सिलसिला देर शाम तक जारी था।
यूनिवर्सिटी के स्टाफ में शामिल रहे कर्मियों से पूछताछ
रामपुर। आयकर विभाग की टीमों ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ और और स्टाफ में शामिल रहे कर्मियों से भी पूछताछ की। इसके साथ ही लेखा विभाग के जुड़े एक कर्मचारी से उसके शहर में स्थित आवास पर जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी रहा।
नसीर खां के फार्म हाउस पर भी डेरा डाले रही टीमें
रामपुर। चमरौवा विधायक नसीर अहमद के आवास के साथ ही फार्म हाउस पर भी टीमें लगातार डेरा डाले रहीं। टीमें लगातार छापेमारी करती हुई नजर आ रही थीं। यहां पर भी कई लोगों से पूछताछ की गई।
[ad_2]
Source link