[ad_1]
रामपुर। जौहर ट्रस्ट के लेनदेन की शिकायत को लेकर रामपुर में जांच को पहुंची आयकर विभाग की टीम ने लोक निर्माण विभाग एवं जिला पंचायत कार्यालय में पहुंचकर जौहर विश्वविद्यालय के भवनों से संबंधित नक्शों की जानकारी ली। साथ ही यहां हुए निर्माण संबंधी कार्यों के दस्तावेज खंगाले।आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को भी रामपुर में रही। शुक्रवार को दोपहर के वक्त आयकर विभाग की एक टीम लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड कार्यालय और जिला पंचयात कार्यालय में पहुंची। टीम ने यहां पर पहुंचकर जौहर विश्वविद्यालय से संबंधित नक्शों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उसके दस्तावेजों को चेक किया गया।
सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी में कुछ निर्माण कार्य कराए गए हैं, जिसके नक्शे भी स्वीकृत नहीं है। यह नक्शे जिला पंचायत की सहमति से स्वीकृत किए जाते हैं। टीम यहां पर करीब दो घंटे तक इन दफ्तरों में निर्माण कार्य संबंधी दस्तावेजों को खंगालती रही। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क से संबंधित अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। दो घंटे तक टीम लगातार यहां पर दस्तावेजों को खंगालती रही। सूत्र बताते हैं कि टीम यहां से अपने साथ दस्तावेज अपने साथ ले गई है। टीम यहां रुकने के बाद यहां से वापस चली गई। टीम के पहुंचते ही दफ्तर में खलबली मच गई। हालांकि अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है।
[ad_2]
Source link