[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 21 Sep 2023 12:21 PM IST
टांडा (रामपुर)। क्षेत्र के ग्राम करखेड़ी निवासी अनीता की प्रसव के बाद हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देखकर हॉस्पिटल संचालक और स्टाफ मौके से भाग गया। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद परिजन महिला और नवजात को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर महिला की हालात गंभीर बनी हुई है।
ग्राम कारखेड़ी निवासी अनीता को मंगलवार देर शाम नगर से सटे ग्राम मोहनपुरा में स्थित नर्सिंग होम में प्रसव के लिए परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। जिसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान अत्याधिक ब्लीडिंग होने के कारण महिला की स्थिति बिगड़ गई। इसे देखकर हॉस्पिटल स्टॉफ घबरा गया और महिला को मौके पर ऐसे ही छोड़ कर फरार हो गया।
टाफ को भागता देखकर परिजन कुछ समझ नहीं पाए और उन्होंने जब महिला को गंभीर स्थिति में देखा तो गुस्से में आकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद परिजन महिला को मुरादाबाद ले गए, जहां पर महिला की स्थित गंभीर बनी हुई है। घटना के दौरान काफी देर तक अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। इसी मामले में अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
[ad_2]
Source link