[ad_1]
रामपुर। स्वच्छता ही सेवा के तहत कचरा मुक्त भारत अभियान को जिले में प्रभावी बनाने के लिए डीएम और सीडीओ ने कलक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों को अपने घर और आसपास साफ सफाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।बुधवार को डीएम डीएम रविन्द्र कुमार मादड़ और सीडीओ नन्द किशोर कलाल ने अफसरों संग सफाई अभियान चलाया। सभी कलक्ट्रेट में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इस दौरान डीएम ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि साफ सफाई के कार्य में प्रत्येक नागरिक सहयोगी बने और अपने घर एवं आसपास साफ सफाई की जिम्मेदारी लें। उन्होंने दो अक्टूबर तक जिले में विशेष रूप से अभियान चलाने के लिए भी सभी अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन को दिशा निर्देश दिए। कहा कि जन भागीदारी के साथ जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में एक समान रूप से सफाई अभियान चलना चाहिए। प्रत्येक जनपद स्तरीय अधिकारी को पांच गांव सौंपे जाएंगे। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक भवनों के आसपास झाड़ियों की सफाई एवं प्रमुख मार्गों के किनारे पड़े घूरे हटाने की कार्रवाई के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाए, जिसकी मॉनिटरिंग मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से की जाएगी और सबसे स्वच्छ जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय, विकाखंड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, डीसी एनआरएलएम मंशाराम यादव, डीपीआरओ जाहिद हुसैन, सीएमओ डाॅ. एसपी सिंह और डीपीओ जितेंद्र जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link