[ad_1]
रामपुर। जिले में शनिवार को डेंगू के 18 रोगी मिले हैं। इनमें सात रोगी शहर में निकले हैं। शाहबाद ब्लॉक में सात और सैदनगर में चार लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य टीमों ने रोगियों के घर पहुंचकर उनके परिजनों के सैंपल जांच को भेजे हैं।
शहर में ज्वालानगर, बरेली गेट, आगापुर और इंदिरा कॉलोनी में डेंगू के रोगी मिले हैं। शाहबाद ब्लॉक के गांव कूप, भीतरगांव, किरा, चिकना मिलक, मधुपुरी में बुखार पीड़ितों की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। सैदनगर के गांव नगलिया आकिल, अजीमनगर, इंदरा भोट में डेंगू रोगी मिले हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 95 लोगों की मलेरिया जांच की। इनमें किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।
11 घरों में टायर, फ्रिज की ट्रे, गमलों आदि में मच्छरों का लार्वा मिला। जिस पर कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। जिले में डेंगू के मामले बढ़कर 103 हो चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोग समय-समय पर अपने घर व आसपास सफाई करते रहें।
[ad_2]
Source link