[ad_1]
रामपुर। अंतरजनपदीय तबादले पर रामपुर आए 181 शिक्षकों को बुधवार को स्कूलों में तैनाती मिल सकती है। शासन ने 20 व 21 सितंबर को इन शिक्षकों के ऑनलाइन स्कूल आवंटन के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व सप्ताह भर पहले स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्थगित कर दी गई थी।
अंतरजनपदीय तबादले के तहत रामपुर में 181 शिक्षकाें ने ज्वाइनिंग की है। पिछले दो माह से ये शिक्षक बीएसए दफ्तर में हाजिरी लगा रहे हैं। बीते सप्ताह इनको एनआईसी के पोर्टल पर स्कूल का आवंटन होना था लेकिन तकनीकी कमियों से आवंटन नहीं हो सका। इसके बाद परिषद की ओर से शिक्षकों के स्कूल आवंटन के लिए 20 व 21 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई।
ऐसे में बुधवार को इन शिक्षकों को एनआईसी के पोर्टल पर ऑनलाइन स्कूल का आवंटन होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिन स्कूलों में एक ही शिक्षक पढ़ा रहे हैं। सर्वप्रथम वहां इन शिक्षकों को तैनाती मिलेगी।
[ad_2]
Source link