[ad_1]
रामपुर। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न करने व अनियमित तरीके से रिपोर्ट अपलोड करने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने खंड विकास अधिकारी शाहबाद, चमरौआ, स्वार, उपनिदेशक कृषि व तहसील सदर में तैनात नायब तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। वहीं पोर्टल की शिकायतों के नियमित अनुश्रवण के लिए जिम्मेदार डिप्टी कलेक्टर अनुराग कुमार व अभिनीत कुमार को लापरवाही बरतने पर चेतावनी नोटिस दिया है।जन समस्याओं के समाधान को लेकर शासन लगातार सख्त है। विशेष तौर से आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर शासन ने गंभीरता दिखाई है। पिछले दिनों आईजीआरएसकी रैंकमें रामपुर के पिछड़ने पर शासनने नाराजगी जाहिर की थी। जिस पर अब डीएम ने भी सख्ती शुरू कर दी है। डीएम ने सोमवार जिले के सभी अधिकारी और राजस्व एवं विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के साथ भी बैठक करके सरकार की मंशा को साकार बनाने में लापरवाही न बरतने के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए थे। वहीं मंगलवार को डीएम ने पांच अफसरों पर कार्रवाई कर दी।
दरअसल बीते दिनों कुछ ऐसी रिपोर्ट्स व शिकायतें जिलाधिकारी के सामने आई थी। जिसमें अधिकारियों द्वारा सतही तौर पर निस्तारण करके आख्या पोर्टल पर अपलोड कर दी गई थी, ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करके जिले चमरौवा, स्वार, शाहबाद उपनिदेशक कृषि व तहसील सदर में तैनात नायब तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है, वहीं पोर्टल की शिकायतों के नियमित अनुश्रवण के लिए जिम्मेदार डिप्टी कलेक्टर अनुराग कुमार व डिप्टी कलेक्टर अभिनीत कुमार की लापरवाही के चलते इन दोनों डिप्टी कलेक्टरों को भी चेतावनी नोटिस दी गई है। इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
[ad_2]
Source link