[ad_1]
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि भाजपा के राज में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं, तो देश में करीब दस करोड़ महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर दिए गए हैं। यही नहीं गैस सिलिंडर पर दो सौ रूपये की कटौती करने के साथ ही दो सौ रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी देकर गरीब परिवारों को राहत देने का कार्य भी केंद्र सरकार ने किया है। ग्राम शहजादनगर में आयोजित बस्ती संपर्क अभियान के तहत उन्होंने ये बातें कहीं।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। भाजपा ने अपने सांसदों और विधायकों के साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी गांव-गांव भ्रमण कर लोगों से संपर्क करने के लिए कहा है। इसके तहत शुरूआत दलितों से संपर्क कर की जा रही है। बृहस्पतिवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बस्ती संपर्क अभियान के तहत ग्राम शहजादनगर, कल्याणपुर, दनियापुर और फत्तेपुर गांव में दलितों के घर-घर जाकर संपर्क किया। इससे पूर्व उन्होंने गांव में मौजूद डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान गांव के लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निरंतर गरीब कल्याण के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। यही कारण पीएम अन्न योजना के अंतर्गत देश में 80 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक शहरी और ग्रामीण आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कोविड वैक्सीन, आयुष्मान भारत योजना, जन औषधी केंद्र, पीएम कौशल विकास योजना समेत तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किए गए महिला सशक्तिकरण के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
[ad_2]
Source link