[ad_1]
रामपुर। क्षेत्र के ढकिया गांव में रानी पद्मावती की याद में आयोजित तीन दिवसीय दंगल के अंतिम दिन कई कुश्तियां हुईं, जिसमें कई पहलवानों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। दंगल में बिहार के पुष्पराज को दिल्ली के संजय पहलवान ने चित कर दिया। विजेता सभी पहलवानों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। दंगल के अंतिम दिन लगभग 20 कुश्तियां हुईं। दंगल में अपने-अपने जौहर दिखाने के लिए पहलवान पहुंचे। दंगल की अगली कुश्ती गणेशपुर के आवेश और गाजियाबाद के अज्जू के बीच हुई। इस कुश्ती में अज्जू की हार हुई। अगली कुश्ती दिल्ली के संजय और हापुड़ के विजेता के बीच हुई। जिसमें विजेता ने जीत दर्ज की। किला के मन्नू और अजमेर के बाबर के बीच हुई कुश्ती में बाबर को हार माननी पड़ी। सहारनपुर के कुलदीप और मेरठ के विशाल के बीच हुई कुश्ती में कुलदीप विजयी घोषित हुए। कासगंज के सुल्तान और बदायूं के दातागंज के पहलवान जगदीश की कुश्ती में जगदीश जीते। सहारनपुर के कुलदीप और बरेली आंवला के भारत के बीच हुई कुश्ती में कुलदीप विजय घोषित हुए। करनाल के आशीष और भूड़ानकटपुर के प्रदीप के बीच में हुई कुश्ती में प्रदीप जीते। बदायूं आसफपुर के धर्मेश पहलवान और गाजियाबाद के अज्जू के बीच हुई कुश्ती में धर्मेश जीते। इसी दंगल में रिजवान आकाश की बराबर से कुश्ती छूटी। कपिल और अनुज की कुश्ती में कपिल जीते। अजय और गौरव के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। बदायूं आसफपुर के प्रमोद और मेरठ के विशाल पहलवान के बीच हुई कुश्ती में प्रमोद विजय घोषित हुए। किला के मन्नू और सहारनपुर के जावेद के बीच हुई कुश्ती में मन्नू जीते। आशु और सलमान के बीच हुई कुश्ती में आशु जीते। इस मौके पर ध्वजा मेला अध्यक्ष राजपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉ. मनोज कुमार, केपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन केपी सिंह, धर्मपाल सिंह, पिंटू सिंह, भीम सिंह, विक्की आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link