Our Social Networks

Rampur News: दूसरे दिन 81 हजार छात्रों ने दी निपुण मूल्यांकन परीक्षा

Rampur News: दूसरे दिन 81 हजार छात्रों ने दी निपुण मूल्यांकन परीक्षा

[ad_1]

रामपुर। बेसिक स्कूलों में शनिवार को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराई गई। जिसमें गणित, भाषा व विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में 81233 बच्चे शामिल हुए। मिलक ब्लॉक में सर्वाधिक 8417 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले में दो दिन हुई इस परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक 21932 बच्चे शामिल नहीं हुए।

शनिवार को परीक्षा का आयोजन सुबह 8.50 से 10.20 तक हुआ। जिसमें कक्षा चार से आठ तक के बच्चों से गणित, भाषा व विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रश्नों के जवाबों को ओएमआर शीट पर भरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने नगर क्षेत्र व मिलक ब्लॉक के कुछ विद्यालयों में पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा होने के बाद शिक्षकों को बच्चों की ओएमआर शीट को मूल्यांकन के लिए सरल एप पर अपलोड करना था। इसको स्कैन करने में शिक्षकों को परेशानी हुई।

शिक्षकों ने बताया कि नेटवर्क की दिक्कत से दूसरे दिन भी ओएमआर शीट को स्कैन करने में परेशानी आई। कई शिक्षकों ने घरों में पहुंचकर बच्चों की ओएमआर शीट को स्कैन किया। परीक्षा में 81233 बच्चे शामिल हुए और 13638 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। इससे पहले शुक्रवार को कक्षा एक से तीन तक की परीक्षा में 8294 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी थी। इस प्रकार जिले में 21932 बच्चों ने निपुण मूल्यांकन परीक्षा नहीं दी।

शनिवार को परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति

ब्लॉक पंजीकृत बच्चे उपस्थित बच्चे

नगर क्षेत्र 3622 3124

मिलक 19281 10864

बिलासपुर 12915 10864

स्वार 19196 16479

चमरौआ 11740 10490

सैदनगर 9726 8348

शाहबाद 18390 15249

बयान

जिले भर के बेसिक स्कूलों में निपुण मूल्यांकन परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा में नेटवर्क की वजह से शिक्षकों को ओएमआर शीट को स्कैन करने में परेशान होना पड़ा। जल्द ही परीक्षा परिणाम परिषद की ओर से जारी किया जाएगा।

-संजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *