[ad_1]
रामपुर। विकास भवन में सोमवार को सीडीओ नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से शुरू होने वाले आयुष्मान भव: अभियान की सफलता की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरी वार्ड के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से दो अक्तूबर के मध्य स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान और शपथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं 17 सितंबर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले भी आयोजित होंगे।
अभियान के प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगों के नियंत्रण, दूसरे सप्ताह में कुष्ठ रोग एवं अन्य संचारी रोगों से संबंधित, तीसरे सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से संबंधित तथा चौथे सप्ताह में जनपद की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। दो अक्तूबर को जिले में आयुष्मान सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें आयुष्मान कार्डों का वितरण व पात्र लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसका जिला अस्पताल में सजीव प्रसारण होगा। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, सीएमएस डॉ. एचके मित्रा मौजूद थे।
[ad_2]
Source link