[ad_1]
रामपुर। अजीमगनर थाना क्षेत्र के पाइंदानगर और बगड़खा गांव के दो मकानों में घुसे चोरों ने करीब नौ लाख रुपये का सामान समेट लिया। चोरों ने तीन और घरों में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पाइंदानगर निवासी सहादत बुधवार रात अपने परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे। रात में नकब लगाकर घर के पीछे से घुसे चोरों ने नौ तोला सोने और चांदी के जेवर और करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं इसी गांव के राइस के घर में भी चोरों ने भूसे से भरे कमरे में नकब लगाया, जिससे चोरी का प्रयास विफल हो गया। इसके बाद चोरों ने गांव के ही हनीफ के घर भी नकब लगाई, लेकिन आहट होने पर हनीफ जाग गए जो चोर फरार हो गए।
वहीं बगड़खा गांव में भी चोरों ने महेंद्र के घर में नकब लगाकर बक्से में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिए। चोरों ने अहमद हसन के घर में भी कूमल लगाया, लेकिन जाग होने पर परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए। सहादत व महेंद्र के घरों से चोर करीब नौ लाख की चोरी कर ले गए। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link