[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 27 Sep 2023 01:46 AM IST
रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में मंगलवार को गवाह को बुलाने पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। कोर्ट अब इस प्रार्थना पत्र पर 29 सितंबर को फैसला सुनाएगा।
भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में गंज थाने में दो जन्म प्रमाण होने का मुकदमा सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम, उनके पिता एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनकी मां डा.तंजीन फात्मा के खिलाफ दर्ज कराया था। यह मामला इस वक्त एमपीएमलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को इस मुकदमें में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से गवाह को बुलाने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर से इस पर आपत्ति दाखिल की गई। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी व भाजपा विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने दलील दी कि बचाव पक्ष केस को लंबा खींचना चाहता है। अनावश्यक रूप से प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किए जा रहे हैं,जबकि हाईकोर्ट द्वारा ट्रायल का निस्तारण शीघ्र कराने के आदेश दिए गए हैं। अब्दुल्ला के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के 19 सितंबर के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश पर उनके द्वारा गवाह को बुलाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है जो कि निष्पक्ष ट्रायल के लिए आवश्यक है,जिसे मंजूर किया जाए। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख मुकर्रर कर दी। संभावना है कि 29 सितंबर को कोर्ट अपना इस प्रार्थना पत्र पर फैसला सुना सकती है।
डूंगरपुर मामले में दरोगा ने दी गवाही
रामपुर। डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, डकैती, चोरी व मारपीट के एक मामले में विवेचक दरोगा आरके गौतम ने कोर्ट में पेश होकर गवाही दी। आजम खां के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की जो कि पूरी नहीं हो सकी। एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि विवेचक आरके गौतम की गवाही हुई थी जो कि अभी पूरी नहीं हो सकी। इस मामले में अब बुुधवार को भी सुनवाई होगी।
[ad_2]
Source link