[ad_1]
रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने राहत दी है। कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करते हुए स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी को तलब कर लिया है। इस मामले की सुनवाई छह अक्तूबर को होगी।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था, जिसमें सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डाॅ. तंजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया था। यह मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में मंगलवार को सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की ओर से हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इस मामले में गवाह स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी को तलब करने की मांग की,जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी व वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि कोर्ट ने विधायक शफीक अहमद अंसारी को गवाही के लिए तलब किया है। इस मामले की सुनवाई छह अक्तूबर को होगी।
दो पासपोर्ट में नहीं पूरी हो पाई बहस
सपा के पूूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले दरोगा लखपत सिंह से अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता ने जिरह की,लेकिन पूरी नहीं हो सकी। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
क्वालिटी बार कब्जाने के मामले में तय नहीं हो सके आरोप
क्वालिटी बार को कब्जाने के मामले में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम और उनकी मां तंजीन फात्मा पर आरोप तय नहीं हो सके। उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया,जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए 12 अक्तूबर की तारीख तय की है। यहां बताते चलें क्वालिटी बार के संचालक गगन अरोड़ा ने सिविल लाइंस थाने में 2019 में मुकदमा दर्ज कराया था,जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा समेत कई को आरोपी बनाते हुए उन पर जबरन क्वालिटी बार को कब्जाने के साथ ही 16500 रुपये लूटने का आरोप लगाया था।
[ad_2]
Source link